तरनतारन में आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा और बड़ा हो गया है। शनिवार को यहां हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के कई नेता और कार्यकर्ता ‘आप’ में शामिल हो गए। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट मौजूद रहे। सभी नए साथियों का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि तरनतारन के लोग समझदार हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी की जनहित वाली नीतियों को दिल से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों यानी border areas का विकास करना, युवाओं को रोजगार देना और किसानों की मुश्किलें कम करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है।
बरसट ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने 58 हज़ार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी केवल योग्यता के आधार पर दी है, बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के। यह पारदर्शी और ईमानदार शासन की एक बड़ी मिसाल है।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों की सिंचाई के लिए सरकार ने नहरी पानी को खेतों के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए बड़ा काम किया है। इसके साथ ही सरकार की ये जन-सेवा योजनाएं जनता को सीधी राहत दे रही हैं:
- हर घर को 600 यूनिट फ्री बिजली
- पंजाब की महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
- हर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक ताकि लोग पास में ही इलाज करवा सकें
बरसट ने पिछली अकाली-और-कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी संपत्तियां बेचीं। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहली बार एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदकर जनता के नाम कर दिया, ताकि बिजली व्यवस्था बेहतर हो सके।
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का संदेश
भुल्लर ने तरनतारन के लोगों से अपील की कि आने वाले चुनाव में AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।
उन्होंने लोगों से कहा कि वोट डालते समय ‘झाड़ू’ वाला नंबर तीन बटन दबाएं, ताकि इलाके का विकास और तेज़ी से हो सके।
शैरी कलसी का बयान
कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने नए शामिल हुए सभी साथियों का स्वागत किया और कहा कि अब पंजाब में कांग्रेस और भाजपा का सफाया तय है।
उन्होंने कहा कि लोग अब उन पार्टियों से तंग आ चुके हैं जो सिर्फ़ वादे करती हैं, काम नहीं। अब जनता का भरोसा सिर्फ़ आम आदमी पार्टी पर है, जो जमीन पर काम कर रही है।
कुल मिलाकर
- तरनतारन में AAP का संगठन मज़बूत हुआ।
- विपक्ष को बड़ा झटका।
- सरकार ने अपने काम और योजनाओं के आधार पर जनता में विश्वास बढ़ाया है।