Uttar Pradesh में हैंडपंप से अचानक से निकलने लगा Diesel, सभी देख हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के हैंडपंप से अचानक ‘डीजल जैसा पदार्थ’ निकलने लगा। यह देख बच्चों ने तुरंत शिक्षकों को बताया और हैंडपंप से पानी पीना बंद कर दिया। धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में फैल गई। लोगों का कहना है कि हैंडपंप से निकलने वाले पानी में डीजल जैसी गंध आ रही है और वह थोड़ा मटमैला भी है|

संभल जिले के कुर्फतेहगढ़ थाने के गांव धर्मपुर रत्ता में एक सरकारी स्कूल है. इस स्कूल में लगे हैंडपंप से ‘डीजल’ निकल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी के अलावा डीजल भी निकल रहा है. पानी में डीजल की गंध के कारण बच्चों ने हैंडपंप का पानी पीना बंद कर दिया है। स्कूल के शिक्षक भी इस बात से हैरान हैं कि हैंडपंप के पानी से डीजल की गंध कैसे आने लगी|

ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में हैंडपंप लगा हुआ है। बच्चों ने बताया कि इसके पानी से डीजल की गंध आ रही है. ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद जब मैं स्कूल पहुंचा तो हैंडपंप के पानी को देखा, उसका रंग बदल गया था और उसमें से डीजल जैसी गंध आ रही थी. डीजल का पानी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

ग्रामीण यशवीर का कहना है कि इस अनोखी बात के बारे में पता चलने पर पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन उस हैंडपंप के पानी से डीजल जैसी गंध आ रही है. इस पानी को पीने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उस हैंडपंप से निकलने वाले पानी में पेट्रोलियम या डीजल तत्व हैं या नहीं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *