Mewat: हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया जहां दो मौलानाओं ने लड़कियों की शादी करवाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा है | ठगों ने किसी को बाइक देने तो कसीस को कन्यदान में अन्य उपहार देने का ऑफर दिया था | इस तरह से करीब 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और दो आरोपियों को पकड़ लिया |
जानकरी के मुताबिक मेवात के कुछ ठगों ने फर्जी तरीके से वेडिंग प्लान करने वाली कंपनी बनाई थी. इसके बाद लोगों को तरह के ऑफर देकर झांसे में लेना शुरू कर दिया. इस तरह से करीब 14 सौ लोगों को ठगों ने शादी को लेकर कई ऑफर दिए और 14 करोड़ रुपये की चपत लगा दी|
बता दे लड़कियों की शादी कराने के नाम पर 1400 लोगों से 14 करोड़ रुपए ऐंठने के आरोपी दो मौलानाओं पलवल के गांव बुबलहेडी निवासी अरशद व मुराकसर निवासी राशीद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है। यह आरोपी किसी भी लड़की की शादी कराने से पहले उनके परिजनों से पैसे ले लेते थे।
नांगल शाहपुर निवासी जुबेदा ने शिकायत दी थी कि बेटी की शादी कराने व कन्यादान देने के नाम पर अरशद, राशीद व उनके साथियों ने उससे 1 लाख 10 हजार रुपए, कन्यादान में एक बाइक, सामान व 21 हजार रुपए नकद देने की बात कही।
पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से उनकी बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 14 करोड़ रुपए वसूलने की बात कबूली है। इस मामले में अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।