Petrol Pumps Closed: दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आम जनता को झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Haryana: देश के हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है। 30 और 31 मार्च को दो दिन हरियाणा के सभी जिलों में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पूरे प्रदेश में 2 दिन तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य 2 दिनों तक पेट्रोल पंप बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे |

बता दें कि कल अंबाला में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के 7 जिलों के पेट्रोल पंप संचालकों ने हिस्सा लिया. अपना कमीशन न बढ़ाए जाने से नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने 30 और 31 मार्च यानी दो दिन के लिए हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जाएगा |

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एक अर्से से सभी पेट्रोल पंप डीलर्स सरकारी एजेंसियों से तेल कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। जब पेट्रोल लगभग 65 रुपये था, तब से दो रुपए प्रति लीटर डीजल और तीन रुपए पेट्रोल पर कमीशन दिया जा रहा है। अब तेल लगभग 100 रुपये के आसपास है, पर फिर भी कमीशन नहीं बढ़ाया गया।

उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों की हड़ताल को देखते केंद्रीय तेल एजेंसियों ने कल, गुरुवार को दिल्ली में एक अहम बैठक भी बुलाई। जहां पर एजेंसियों के नुमाइंदों से तेल कमीशन पर चर्चा की। इस बैठक में कोई उचित समाधान नहीं निकला गया। इन दो दिनों के बाद ये हड़ताल अनिश्चित समय में तब्दील भी हो सकती है।

गौरतलब है कि व्यापारी पहले भी कई बार अपनी मांग उठा चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर पूरा ध्यान नहीं दिया गया| उन्होंने दो दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *