Hisar: लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आता जा रहा है, वैसे ही एक के बाद कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ते जा रहे है | एक बाद एक कांग्रेस को झटके लग रहे है | अब एक और नेता ने कांग्रेस का साथ छोड़ छोड़ने का ऐलान कर दिया है |
बतादें की हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ दी है। कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं| 84 वर्षीय सावित्री ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की।
वह बीजेपी में शामिल होंगी| देश की सबसे अमीर महिला और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने जिंदल हाउस में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को बेहतर बताया|
सावित्री जिंदल ने बुधवार को ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिये पुस्टि करते का है कि उन्होंने अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने ला निर्णय लिया है | उन्होंने लिखा, ‘ मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है| हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं ।
उन्होंने आगे लिखा की मै कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी।
सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी ऐसे समय पर छोड़ी है, जब कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अध्यक्ष नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हुए हैं.| वह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. नवीन जिंदल को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है|