दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सबसे पहले अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया को याद करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन एक साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि मनीष के खिलाफ पूरी तरह से झूठा मामला है. आज हम दुख नहीं मनाएंगे और मुझे उन पर गर्व है.’ हम उनसे प्रेरणा लेंगे. उन्होंने सभी विधायकों से खड़े होकर मनीष सिसौदिया को सलाम करने को कहा.
केजरीवाल ने कहा कि सिसौदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. 4 से 5 लाख बच्चे निजी से सरकारी स्कूलों में चले गए जबकि गुजरात में 6000, असम में 4500 बंद हो गए। दिल्ली मॉडल आज देश को एक दिशा दिखा रहा है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा में जितना निवेश किया, 4 से 5 लाख बच्चों को प्राइवेट से सरकारी स्कूलों में दाखिला मिला. आज अगर हम गरीबों के बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा देते हैं तो पूरे देश को दे सकते हैं। देश के 10 लाख स्कूलों में 17 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं. सभी स्कूल बेहतर हो सकते हैं और गरीबी दूर हो सकती है. आज मैं देश के लिए ये मॉडल दे रहा हूं.