फिल्म दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने सुहानी भटनागर का 19 साल में निधन हो गया | दरसअल सुहानी लबे वक्त से बीमार थी और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था | इस खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है |
बतादें की सुहानी भटनागर परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहती थी | कुछ वक्त पहले सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था | इस एक्सीडेंट में उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था और इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं ली, उसके साइड इफेक्ट से उनके शरीर में फ्लूइड जमा हो गया | जिस से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार अजरोंदा स्वर्ग आश्रम में किया जाएगा.
बतादे की सुहानी भटनागर 25 नवंबर 2021 से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नहीं थी | वह अपनी एक्टिंग से ब्रेक लेकर पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला लिया था |