हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 6 मार्च को होंगे। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने सभी 40 वार्डों में चुनाव कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10 से 16 फरवरी तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे।
17 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा खारिज कर दिया जाता है तो वे 19 फरवरी तक उपायुक्त को आवेदन दे सकते हैं। इस संबंध में उपायुक्त 20 फरवरी को अपना निर्णय सुनायेंगे। वैध नामांकन की सूची का प्रकाशन उसी दिन 20 फरवरी को किया जायेगा।
अगले दिन 21 फरवरी को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सूची 23 फरवरी को बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी. चुनाव आयुक्त के मुताबिक अगर जरूरी हुआ तो 6 मार्च 2024 को वोटिंग होगी। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के तुरंत बाद गिनती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर उसी दिन परिणाम घोषित करेंगे।