नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं। कांग्रेस पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को किस बात का इतना अंहकार है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाओ
सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीते। आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते। अगर आप में हिम्मत है तो इलाहाबाद में जाकर जीतकर दिखाओ, वाराणसी में जीतकर दिखाओ। हम भी देखें आपमें कितनी हिम्मत है। ममता ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा बंगाल में आई थी। हम INDIA गठबंधन में हैं। इसके बावजूद भी मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई। मझे प्रशासन के अधिकारियों ने इसके बारे में बताया।
मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा- राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और मुद्दे का ‘‘समाधान” निकल जाएगा। यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है, गांधी ने कहा, ‘‘न तो ममता जी ने कहा है, न ही कांग्रेस गठबंधन से बाहर हुई है।” उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा।”