अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ और साऊथ पोर्टल में मंगलवार को दोपहर बाद ताजा हिमपात हुआ। साऊथ पोर्टल में 5 इंच जबकि नाॅर्थ पोर्टल में 2 इंच ताजा हिमपात हुआ। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने मनाली-लाहौल मार्ग पर बर्फ के बीच फंसे 3000 वाहनों को निकाला और पर्यटकों को रैस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के अलर्ट के चलते पुलिस और प्रशासन ने पहले ही तैयारियां कर रखी थीं। हालांकि सुबह के समय पर्यटक वाहनों को सिस्सू की तरफ जाने दिया गया। कई पर्यटक मौसम के मिजाज को देखते हुए पहले ही सिस्सू से निकल गए जबकि कई वहीं पर डटे रहे और बाद में पुलिस और प्रशासन ने इलाके को खाली करवा दिया। पुलिस और प्रशासन समय पर हरकत में न आते तो कई पर्यटक फंस जाते और कइयों की जान पर बन आती। वाहनों और पर्यटकों को रैस्क्यू करने का कार्य देर रात तक चलता रहा। फोर बाई फोर गाड़ियों को ही फिलहाल आगे जाने दिया गया और बाद में देर रात उन गाड़ियों को भी खतरे के चलते रोक दिया गया। ऊंची चोटियों पर हिमपात के चलते अब पर्यटन कारोबारियों सहित किसानों-बागवानों को निचले इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी की उम्मीद है।
सोलंग से आगे गाड़ियों की आवाजाही बंद
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि 3000 गाड़ियां इलाके से निकाली गईं। इन गाड़ियों को नाॅर्थ पोर्टल से मनाली की तरफ भेजा गया। लाहौल-स्पीति पुलिस और प्रशासन से संपर्क करके सिस्सू से भी सभी गाड़ियों को भेजने के लिए कहा और सभी पर्यटक व अन्य लोग सुरक्षित मनाली पहुंचाए गए। लाहौल-स्पीति प्रशासन और पुलिस ने भी लाहौल की तरफ जाने वाले लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया है।एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बर्फबारी के बीच पर्यटकों के कुछ वाहन फंस गए थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। अटल टनल होते हुए सभी वाहनों को मनाली की ओर भेजा जा रहा है। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि सोलंग से आगे लाहौल की तरफ को गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है। यदि निचले इलाके में भी हिमपात हुआ तो नेहरू कुंड के पास ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बर्फ के ऊपर गाड़ियों के स्किड होने का खतरा रहता है। ऐसे में गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा।