सरकार व विभाग ने दिया अंतिम मौका, राशन डिपुओं में अब 29 फरवरी तक E-KYC करवा सकेंगे उपभोक्ता

डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है जिन्होंने अभी तक डिपुओं में ई-केवाईसी नहीं करवाई है। सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए डिपुओं में ई-केवाईसी यानी आधार से राशन कार्ड जोड़ने की तिथि को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में उपभोक्ता अब 29 फरवरी तक डिपुओं में ई-केवाईसी करवा सकते हैं। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं काे ईकेवाईसी करवाने का यह अंतिम मौका दिया है। इसके बाद उपभोक्ता डिपुओं में ई-केवाईसी नहीं करवा सकेंगे। वहीं विभाग उपभोक्ताओं के कार्ड भी अस्थायी रूप से ब्लॉक करना शुरू कर देगा और उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होने के बाद ही राशन मिलेगा।

इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी करवाने के लिए विभाग एक सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है, जिसमें उपभोक्ता लोकमित्र केंद्र में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकेंगे। प्रदेश में मौजूदा समय में 77 प्रतिशत राशन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हो चुकी है। 33 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होना बाकी है। प्रदेश में करीब 72 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें 14 लाख उपभोक्ताओं की अभी ई-केवाईसी होना बाकी है। इसके लिए विभाग ने अधिकारियों सहित डिपो संचालकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि सस्ते राशन उपभोक्ता अब 29 फरवरी तक डिपुओं में ई-केवाईसी करवा सकते हैं। विभाग ने एक बार फिर ई-केवाईसी की तिथि को बढ़ाया है। इसके बाद विभाग यह तिथि नहीं बढ़ाएगा। ऐसे में जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे अपने नजदीकी डिपो में पहुंच कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *