नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिणी राज्यों में कोविड का नया वेरिएंट JN.1 कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना के कुल 841 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र में 131 मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के 841 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 227 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। साल 2020 की शुरुआत से अब तक चार सालों में देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।