कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है. यहां एक हादसे में एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय ट्रक ड्राइवर सुबेग सिंह के रूप में हुई है. सुबेग सिंह 7 माह पहले विदेश चला गया था। इस हादसे में एक अन्य पंजाबी ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा कनाडा के सस्केचेवान प्रांत के नॉर्थ रेजिना शहर में हुआ। सुबेग सिंह के ट्रक में भारी पत्थर के स्लैब लदे हुए थे। नॉर्थ रेजिना के मैकडोनाल्ड स्ट्रीट पर जब सुबेग सिंह और उनके साथी ट्रक से मार्बल स्लैब उतार रहे थे, तभी मार्बल स्लैब फिसलकर उनके ऊपर गिर गए।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में सुबेग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सुबेग सिंह शादीशुदा था. उनके परिवार में माता-पिता, भाई, पत्नी और 2 साल की बेटी है। मृतक सुबेग सिंह जिला तरनतारन के गांव पंजवड़ कलां का रहने वाला था। सुबेग सिंह की मौत की खबर के बाद इलाके में शोक की लहर है.