2070 तक नेट जीरो कार्बोनाइजेशन’ के संकल्प साथ सम्पन्न हुआ उर्जावरण

चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ इंडियन सोसाईटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयरकंडीशनिंग इंजीनियर्स (ईशरे) के चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा शनिवार को होटल ललित में डिकार्बोनाइजेशन विषय पर एक दिवसीय ‘ऊर्जावान ’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का विषय ‘एक्सप्लोरिंग इनोवेशन एंड कोलैबोरेशन’ था जिसमें देश भर से एचवीएसीआर के संबंधित भवन उद्योग के शीर्ष विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट, बिल्डर, सरकारी अधिकारी, इंजीनियर, डेवलपर्स, सलाहाकार, कंट्रेक्टर जुटे जिन्हें भवन निर्माण में नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीकों और रुझानों से अवगत होने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। प्रतिनिधियों को पेशेवरों के साथ साथ सरकारी संस्थानों जैसे पेडा, पीजीआई, आईआईएसईआर, एससीएल, सीएसआइआर, आईआईटी रोपड़ व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ विचार साझे किये।
 

अपने स्वागत संबोधन में ईशरे के अध्यक्ष अनिल सिंह दुग्गल ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये डिकार्बोनाईजेशन पहल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सम्मेलन का मुख्य फोकस एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उद्योग में डिकार्बोनाईजेशन और उर्जा दक्षता के बारे में अधिक जागरुकता पैदा करना है।
 

सम्मेलन के संयोजक अनंत सिंह का मत था कि क्लाइमेट गोल्स (लक्ष्यों) की पूर्ति के लिये भवन निर्माण सेक्टर से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को एकजुट होकर आपसी सहयोग देना होना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *