राम भक्तो के लिए पंजाब से अयोध्या तक चलेगी 2 ट्रेने

जहाँ एक तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही है तो वही रेल मंत्रालय ने मालदा-बठिंडा के बीच अयोध्या होते हुए 2 ट्रेनों के संचालन पर मोहर लगा दी | ट्रैन नंबर 13483 -13484 और ट्रैन नंबर 13414 – 1313413 मालदा से अयोध्या दिल्ली रूट होते हुए बठिंडा पहुंचेगी|
ट्रेन नंबर 13483 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना और जाखड़ स्टेशनों पर रुकते हुए बठिंडा पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 13484 बठिंडा से शाम 4.25 बजे दिल्ली मालदा के लिए रवाना होगी.
ट्रेन नंबर 13143 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर नरेला, सोनीपत, गोहाना, जींद, उचाना मंडी, नरवाना, टोहाना, जाखड़, ब्रेटा, बुढलाडा, मानसा और मौर स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11.15 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 13414 दिल्ली-अयोध्या रूट से होते हुए बठिंडा से दोपहर 3 बजे मालदा पहुंचेगी. 26 जनवरी को बठिंडा से मालदा तक ट्रेन चलेगी. बठिंडा और आसपास के लोगों को अयोध्या धाम के लिए ट्रेन मिल गई है जिससे उन्हें अयोध्या धाम जाने में काफी सुविधा होगी. लोगों ने ट्रेन शुरू करने के लिए मोदी सरकार का आभार जताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *