पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 भागने में सफल रहे. इन पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक गिरोह बनाया था जो दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में भगोड़ा घोषित आरोपियों के घर पर छापेमारी करते थे और उगाही करते थे.
होशियारपुर के दसूहा में जब वे इसी तरह पैसे ऐंठने के बाद भगोड़े आरोपियों को ले जाने लगे तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उनमें से 2 को बिना नंबर की स्कॉर्पियो समेत पकड़ लिया. होशियारपुर पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के 5 हेड कांस्टेबल मनोज, राजा, जोगिंदर सिंह, दसबीर सिंह और श्रीपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से मनोज और राजा पकड़े जा चुके हैं और बाकी 3 फरार हैं. आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
दसूहा पुलिस ने बताया कि उन्हें बिना नंबर की एक काली स्कॉर्पियो के बारे में सूचना मिली थी कि इस कार में बैठे 5 लोग मुकेरी से एक व्यक्ति का अपहरण कर भाग गए हैं. इसके बाद पुलिस ने दसूहा में नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका तो जोगिंदर, दसबीर और श्रीपाल भागने में सफल रहे जबकि मनोज और राजा को पुलिस ने पकड़ लिया।
मनोज और राजा ने पुलिस को बताया कि दोनों दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। तीन अन्य भी इसी पद पर हैं लेकिन उनमें से 2 को बर्खास्त कर दिया गया है। पांचों ने मिलकर एक गिरोह बनाया है जो दिल्ली में भगोड़े आरोपियों के घरों पर छापा मारकर पैसे वसूलते थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 384 (जबरन वसूली) और 120बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.