पंजाब के लुधियाना से एक बेहद हिन् चौंका देने वाला मामला सामने आया है | बतादें की एक परिवार ने छोटी लड़की को 2 साल से बंदक बना कर रखा | शहर के गुरदेव नगर में रहने वाले इस परिवार के मुखिया पावरकॉम से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। इस लड़की से घर का सारा काम करवाया जाता था और अगर थोड़ी सी भी गलती हो जाती थी तो घर की मालकिन गर्म चाकू से उसका चेहरा जला देती थी।
परिवार वाले लड़की को खाना भी नहीं देते थे, जिसके कारण वह अपना पेट भरने के लिए घर के कूड़ेदान से खाना लेती थी। लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संस्था ‘मनुख्ता दी सेवा सोसायटी’ ने बाल अधिकारियों की मदद से उसे बचाया।
आपको बतादें की जब लड़की को बचाया गया तो उसवक्त लड़की का चेहरा जला हुआ था | पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि खाने के नाम पर उसे पूरे दिन में सिर्फ 2 रोटियां दी जाती थीं. अपना पेट भरने के लिए वह घर के कूड़ेदान में फेंका हुआ खाना खाती थीं। जब भी उसे भूख लगती और वह दूध आदि पी लेती, तो घर की मालकिन चाकू गर्म करके उसके मुँह पर रख देती। ठंड के मौसम में भी उन्हें बाथरूम के बाहर सोना पड़ता था।
फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने परिवार की मुखिया हरमीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है | शुरुआती जांच में पता चला कि लड़की के पिता उसे दो साल पहले यहां छोड़ गए थे. उनका मेडिकल इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने लड़की के बयानों पर यह मामला दर्ज किया है.