अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने शिमला के हनुमान मंदिर जाखू में श्रीराम की 111 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित करने की भी घोषणा की। रविवार सुबह शिमला के राम मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो आधे दिन की छुट्टी की है, हम प्रदेश में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं, राम देश की संस्कृति हैं, भगवान राम के आदर्शों को सभी प्रदेशवासियों को अपनाने की जरूरत है। राम हमारे आदर्श हैं।
प्रदेश के सभी लोग कल अपने घरों में दीप जलाएं, मैं भी दीप जलाऊंगा और घर को सजाऊंगा। मुख्यमंत्री बोले, हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त हैं। जाखू में हनुमान जी के साथ श्रीराम की मूर्ति लगेगी, उनके हमेशा दर्शन होते रहेंगे, जिससे हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती रहेगी। जाखू मंदिर में हनुमान जी के बगल में रामलला विराजेंगे। जाखू में हनुमान जी की 108 फुट ऊंची मूर्ति है और श्रीराम की मूर्ति 111 फुट ऊंची होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मंदिर में ज्योति प्रज्वलित करनी है, अखंड पाठ शुरू होना है, इसलिए भूखे पेट मंदिर आया हूं। राम हमारे अराध्य हैं, उनके दर्शन के लिए अयोध्या भी जाएंगे और काशी भी जाएंगे।