चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नए साल में 600 और बसें शामिल होंगी। इनमें 500 सामान्य बसें और 100 एसी वाली बसें शामिल हैं। कुछ मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, ताकि पहाड़ी क्षेत्र में इन बसों का प्रयोग किया जा सके। मिनी बसों का जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। करीब 15 दिनों में बसों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से 600 बसों की खरीद के लिए प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही 600 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज ने अब तक 155 एसी बसें खरीदी हैं। इन बसों में यात्रियों का रूझान देखते हुए रोडवेज ने 100 और बसों को खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रोडवेज की ओर से करीब 500 सामान्य बसों की भी खरीद की जाएगी। हरियाणा रोडवेज पहले ही 375 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय ले चुकी है। यह बसें अगले साल से हरियाणा में आ जाएंगी। हरियाणा रोडवेज की और से इसी साल बड़ी संख्या में बसों की खरीद की गई है।