हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले 2 लुटेरों को थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरों से पर्स, मोटरसाइकिल, दातर बरामद करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अमरीक सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी नौरंगाबाद अपनी दुकान में काम कर रहा था। तब अवतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह व प्रदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब नामक लुटेरे अमरीक सिंह की दुकान पर पहुंचे। दातर के बल पर उक्त लुटेरों ने अमरीक सिंह से पर्स छीन लिया। जब लुटेरे फरार होने लगे तो अमरीक सिंह ने लोगों की मदद से उक्त दोनों लुटेरों को काबू किया। उपरांत इनको पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि कस्बा झब्बाल में भी चोरी की विभिन्न घटनाएं सामने आईं। अज्ञात व्यक्ति झब्बाल के बाहर तरनतारन रोड पर बने श्मशानघाट का लोहे का गेट चोरी कर फरार हो गए। इसके अलावा बुलबुल श्मशानघाट का गेट व प्लाट में लगा गेट भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया जबकि एक घटना में निजी स्कूल के माली से मोटरसाइकिल सवार लुटेरे मोबाइल छीन कर फरार हो गए।