बटालाः गांव मिर्जाज के दयाल सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथी पर गोली चलाने के मामले में किला लाल सिंह थाने की पुलिस ने स्कूल से निकाले गए छात्र और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए गुरप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव दामोदर ने बताया कि वह दयाल सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात है। 18 नवंबर 2023 को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर को जा रहे थे। इसी दौरान युवक सतिंदरबीर सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी गांव उग्रेवाल, जिसे करीब 2 महीने पहले स्कूल प्रबंधन ने उसके गलत व्यवहार के कारण स्कूल से निकाल दिया था, वह मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवकों के साथ स्कूल में दाखिल हो गया और उन्होंने स्कूल में दंगा करना शुरू कर दिया।
गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उसने और उसके साथी ने उक्त युवकों को रोका तो 2 युवकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जबकि सतिंदरबीर सिंह ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और जान से मारने की नियत से उन दोनों पर लगातार चार गोलियां चलाईं। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। जिसके बाद उक्त युवक अपने दोनों साथियों के साथ मौके से भाग निकला।
ए.एस.आई. अवतार सिंह ने बताया कि इस बारे सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मौके से 32 बोर पिस्तौल का एक खोल बरामद किया है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड गुरप्रीत सिंह के बयानों के पर उक्त युवक और उसके 2 अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा-307 आई.पी.सी. के तहत थाना किला लाल सिंह में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।