शादी के सीजन में सोना चांदी की कीमत में इजाफा न हो ऐसा हो नहीं सकता | एक बार फिर सोना चांदी के रेट भढ़ोतरी हुई है |17 नवम्बर 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई।
सर्राफा बाजार में शुक्रवार (17 नवंबर) को सोने का भाव 540 रुपये बढ़कर 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत 1,200 रुपये बढ़कर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है.
एचडीएफसी वरिष्ठ प्रतिभूति विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। गांधी ने कहा कि अमेरिकी मैक्रो डेटा में श्रम-बाजार की कमजोरी कम होने के संकेतों से सोना नई साप्ताहिक ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को नियंत्रण में रखने की उम्मीद बढ़ गई है।