दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी भी कानूनी समन को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं, लेकिन यह समन पिछले समन की तरह ही अवैध है. उन्होंने कहा कि पिछले समन की तरह यह समन भी राजनीति से प्रेरित है. इसलिए इस समन को वापस लिया जाना चाहिए. मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है।’ मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को दिया जवाब
बता दें कि सीएम केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम के लिए बुधवार को किसी अज्ञात स्थान पर रवाना हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को मंगलवार को विपश्यना कोर्स के लिए रवाना होना था, लेकिन I.N.D.I.A की बैठक के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। जिसके बाद वह बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे पूर्व निर्धारित मेडिटेशन कोर्स के लिए निकल गए।
इधर, पार्टी के वकील ईडी के नोटिस का अध्ययन कर रहे हैं और उसी के अनुसार जवाब देंगे। दिल्ली के अधिकारी किसी अज्ञात स्थान पर जाने की बात कर रहे होंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि हो गई है कि बुधवार को केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर से 12 किमी दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र में ध्यान के लिए पहुंचे।