गुरुहरसहाय : विभिन्न सरकारी स्कूलों में विकास कार्य करवाने के लिए समय-समय पर सरकार की तरफ से जारी करोड़ों रुपए की ग्रांटें शिक्षा विभाग के कुछेक अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से खुर्दबुर्द करने के मामले लगातार सामने आ रहे है।
इसी तहत गुरुहरसहाय की पुलिस ने 1 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर गुरुहरसहाय-1 सहित 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, सैक्शन 13 पी.सी. एक्ट 1988 व अन्य धाराओं तहत जिला शिक्षा अफसर फिरोजपुर के बयान पर मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अफसर फिरोजपुर की तरफ से पुलिस के स्पैशल विंग में 11 अगस्त 2023 को शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करके पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के प्रभारी इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर गुरुहरसहाय-1 पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गुदड़ ढंडी रोड नजदीक एच.के.एल. कालेज बी.एड. कालोनी गुरुहरसहाय, चरनजीत पुत्र साधू राम, महिन्द्रपाल, राकेश कुमार वासी कोटली रोड मुक्सर व 7 अन्य लोगों ने मिलीभुगत करके सरकारी स्कूलों को समय-समय पर जारी की गई 1 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि खुर्दबुर्द की है। मामले की जांच कर रहे जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में जांच करने के बाद उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।