विवादों में रहने वाले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर बने सुर्खियों का विषा एक इवेंट दौरान लगाए श्रीराम के नारे

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर सुर्खियों का विषा बन गए है | भारत में बुर्का बैन से लेकर लाउडस्पीकर पर अजान समेत दिए गए अपने बयानों को लेकर जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे।
बतादे की हाल ही में हाल ही में जावेद अख्तर (Javed Akhtar Video) ने हिंदू संस्कृति, भगवान श्रीराम और मां सीता को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल जावेद अख्तर हाल ही में सलमान खान के पिता और फेमस लेखक सलीम खान के साथ एक इवेंट में शामिल हुए थे।
इस इवेंट के दौरान जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि आज भारत में लोकतंत्र केवल हिंदू संस्कृति की वजह से ही कायम है। इसके अलावा उन्होंने हिंदू संस्कृति में मौजूद सहिष्णुता की भी जमकर तारीफ की। जावेद अख्तर ने कहा, “कुछ लोग होते हैं जिनमें तो हमेशा से ही अहिष्णुता थी लेकिन हिंदू ऐसे नहीं थे। हिंदुओं में एक विस्तार और दिल में विशालता की खूबी रही है। अगर ये आप खत्म कर देंगे तो आप भी दूसरों की तरह ही हो जाएंगे। हिंदुओं के जो जीने का अंदाज है, उससे हमने जीना सीखा है। वो आप ही छोड़ देंगे क्या?”

जानकारी के मुतबिक जावेद अख्तर (Javed Akhtar), सलीम खान और रितेश देशमुख मनसे प्रमुख राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थें। इस दौरान उन्होंने मंच से जय सिया राम के नारे लगाए और लोगों को भी यह नारे लगाने के लिए कहा। जावेद अख्तर ने कहा, “वैसे तो मैं नास्तिक हूं, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्मान करता हूं। क्योंकि श्रीराम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं। सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं इसलिए उनका अलग- अलग नाम लेना पाप है, जो उन्हें अलग करना चाहता था वो राणव था। अगर आप केवल किसी एक का नाम लेंगे तो कहीं ना कहीं आपके अंदर भी रावण छुपा हुआ है।” जावेद अख्तर ने आगे कहा मुझे आज भी याद है कि जब हम लोग लखनऊ में सुबह टहलने के लिए निकलते थे तो सब एक-दूसरे को जय सिया राम कहकर अभिवादन किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *