चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा की याचिका पर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया था कि विधानसभा के लाइव प्रसारण के दौरान जब विपक्षी विधायक बोल रहे होते हैं तो कैमरा अनफोकस्ड रहता है। उनका पूरा भाषण नहीं दिखाया जाता। जब सत्ता पक्ष के सदस्य बोल रहे होते हैं तो प्रसारण बहुत स्पष्ट होता है। इस पर कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी करके पंजाब सरकार से जवाब मांगा है।
विधानसभा की कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब
