लुधियाना के ऋषि नगर में जिम गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटे के शरीर पर कई जगह पिटाई के निशान हैं और मुंह से झाग निकल रहा है. मृतक युवक की फरवरी माह में शादी होनी थी। मृतक युवक की पहचान सुखचैन सिंह उर्फ शेरी के रूप में हुई है। सुखचैन अमेज़न में काम करते थे.
मृतक युवक की मां हरबंस कौर ने बताया कि उनका लड़का दो दिन पहले ऋषि नगर के एक जिम में कसरत करने लगा था। घटना वाले दिन जिम जाने के बाद बेटे ने अपनी मां को फोटो भी भेजी और जिम की फीस भरने को कहा. कुछ देर बाद एक युवक उनके घर आया और किराएदार को बताया कि शेरी सीढ़ियों से गिर गई है। उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया।
माता हरबंस कौर के मुताबिक वह शहर से बाहर एक शादी समारोह में गई थीं। जब वह लौटकर डीएमसी अस्पताल गई तो पता चला कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को जिम जाने की आदत थी. वह पिछले 10 साल से व्यायाम कर रहे थे. उन्हें इस जिम में गए हुए सिर्फ 3 दिन ही हुए थे. इलाके के लोगों ने उन्हें यह भी बताया कि इस जिम में जिम संचालक युवाओं को अधिक वजन उठाने के लिए पानी में कुछ मिलाकर देता है.
परिवार का आरोप है कि पहले तो जिम संचालकों ने कहा कि वे सीसीटीवी कैमरे चेक कर सकते हैं, लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू किए तो उनका जवाब था कि कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. उन्हें शक है कि साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 29 साल से अपने बेटे के साथ अकेले रह रही हैं। उसका पति उससे अलग रहता है.
हरबंस कौर ने बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. कई बार उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.