बरेली: रूस के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक युवक से सात लाख रुपये की ठगी कर ली गई। युवक ने मंगलवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की। एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
माता-पिता ने जमीन और जेवर गिरवी रखकर रुपये दिए
बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर गोपालनगर निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि उसने बीएससी जीव विज्ञान से पास किया है। वह एमबीबीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने एक करियर प्वाइंट पर संपर्क किया। जिसके संचालक ने रूस के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश का झांसा दिया। उसने सौदा तय कर सात लाख रुपये ले लिए। सर्वेश ने दो लाख नकद और पांच लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बावजूद आरोपी ने न तो दाखिला कराया और न ही वापस किए। सर्वेश ने बताया कि माता-पिता ने जमीन और जेवर गिरवी रखकर रुपये दिए थे। छह दिसंबर को रुपये मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
ठगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं पुलिस के हाथ
बरेली: ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन ठगों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। हाल में हुई कई घटनाओं के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की है लेकिन ठगों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी है। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी के मामले में नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। ठगी की घटनाओं पर रोक भी नहीं लग पा रही है। कभी प्रवेश के नाम पर तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। नौकरी के लिए ठगी के लिए लोग उस विभाग में अपनी अच्छी जान पहचान बताते है। युवकों को भरोसे में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी यमा देते हैं। जब लोगों की नौकरी नहीं लगती है तो वह परेशान होकर पुलिस से शिकायत करते हैं। वहीं अब ऑनलाइन भी नौकरी दिलाने के बहाने ठगी शुरू हो गई है।