राजोआणा की बहन ने अमित शाह के बयान पर दी प्रतिक्रया, कहा- यह मामला पूरे सिख कौम की भावनाओं से जुड़ा

कमलदीप कौर ने कहा कि सिख कत्लेआम के आरोपियों को आज तक सजाएं नहीं हो सकी हैं। सैकड़ों पीड़ित सिख परिवार आज भी इंसाफ के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसकी किसी पार्टी को चिंता नहीं है लेकिन राजोआणा की सजा माफी की याचिका पर 12 सालों से जानबूझ कर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोष में बलवंत सिंह राजोआणा 28 साल से जेल में सजा काट रहे हैं और बीते 17 सालों से वह फांसी की चक्की में बंद हैं। कमलदीप कौर ने कहा कि नियमों के मुताबिक किसी भी कत्ल केस के दोषी को इतने सालों तक फांसी चक्की में नहीं रखा जा सकता है। यह मानवाधिकारों का हनन नहीं तो क्या है।

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने श्री हरमंदिर साहिब पर हमला किया और सिख कत्लेआम किया। अब भाजपा केवल वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बंदी सिंहों व उनके भाई राजोआणा के साथ नाइंसाफी कर रही है। कमलदीप ने कहा कि राजोआणा की सजा माफी का मसला किसी एक पार्टी या दल से नहीं जुड़ा है बल्कि यह समूची सिख कौम की भावनाओं से जुड़ा मसला है, इसलिए केंद्र को श्री अकाल तख्त साहिब को मान-सत्कार देते हुए राजोआणा की सजा को माफ कर देना चाहिए।

कमलदीप कौर ने कहा कि सिख कत्लेआम के आरोपियों को आज तक सजाएं नहीं हो सकी हैं। सैकड़ों पीड़ित सिख परिवार आज भी इंसाफ के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसकी किसी पार्टी को चिंता नहीं है लेकिन राजोआणा की सजा माफी की याचिका पर 12 सालों से जानबूझ कर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। यह भेदभाव नहीं तो क्या है? उन्होंने बताया कि एसजीपीसी की ओर से राजोआणा की सजामाफी के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी से जल्द मुलाकात की जा सकती है। मुलाकात के लिए समय लिया जा रहा है। साफ शब्दों में कहा कि एसजीपीसी के अल्टीमेटम के मुताबिक अगर 31 दिसंबर तक सजा माफी की अपील पर फैसला न हुआ तो फिर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *