रणबीर कपूर की ‘Animal’ फिल्म ने पहले दिन ही कमा डाले इतने पैसे, सिनेमा घरों में मची धूम

सुपर स्टार रणबीर कपूर की नई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) आखिर कार सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। लोगों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्‍पॉन्‍स्‌ मिला है | खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में इसके ज्यादातर शो हाउसफुल चल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘एनिमल’ पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है . फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन यह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी.
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज के पहले दिन ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर की दमदार परफॉर्मेंस से दर्शक काफी प्रभावित हैं. फिल्म को शुरुआती प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक मिली है। नेटिज़न्स ने रणबीर की सबसे अधिक प्रशंसा की है और फिल्म को “मेगा ब्लॉकबस्टर” करार दिया है। इसके साथ ही फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ अपनी रिलीज के पहले दिन देशभर में लगभग 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी ।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है ।हालांकि ये आंकड़े अनुमान हैं, आधिकारिक आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.

एनिमल’ कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा सह-लिखित, संपादित और निर्देशित। एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है। एनिमल को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 3 घंटे 35 मिनट है। फिल्म की हाई रेटिंग और लंबे समय तक चलने के कारण लोगों में इसे देखने के लिए काफी उत्साह है।

बता दें कि ‘एनिमल’ विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर से क्लैश हो रही है। इसके बावजूद ‘एनिमल’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर जोरदार कमाई करेगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘जानवर’ शाहरुख खान की ‘जवां’-‘पठान’ को मात दे पाती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *