मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज से किया वादा निभाया: प्रवीण आत्रेय

चंडीगढ़ : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव तथा मिडिया सेक्रेटरी प्रवीण आत्रेय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सालों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक व बेचने का अधिकार ब्राह्मण समाज को दे कर करनाल में किया वादा निभाया. इस संदर्भ में वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 दिसंबर 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में लगभग 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा की थी। 

भगवान परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी वादों को पूरा करके एक बार फिर यह साबित किया कि मनोहर लाल जो कहते हैं उसे निभाते हैं। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी एक समान है। आज़ प्रदेश की कमान ऐसे शख्स के हाथों में सुरक्षित है जो हरियाणा एक हरियाणवी एक के अपने नारे को निभाते हुए समाज के हर वर्ग को उचित सम्मान दें रहें हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्राह्मण समाज की भावना का सम्मान करते हुए भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करवाया। भगवान परशुराम के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश तथा कैथल में मेडिकल कालेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रख कर यह साबित किया है। आज़ हरियाणा का समस्त ब्राह्मण समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभारी हैं तथा यह कामना करता है कि आने चुनाव में भी भाजपा सरकार बनेगी और मनोहर लाल जी तीसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *