फगवाड़ाः पंजाब के फगवाडा़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फगवाड़ा के गांव भाबियाना में एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो उसे तुरंत फगवाड़ा के सिविल अस्तपात में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जालंधर मे रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान कुलदीप कौर के तौर पर हुई है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्मघाती
