मनीला से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है जहां एक पंजाबी युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव लंडे के पूर्व पंच ने बताया कि हाकम सिंह सरा के दो बेटे लक्खा और सुखचैन सिंह उर्फ चाना रोजी रोटी के लिए फिलीपींस गए थे। लक्खा हाल ही में गांव लौटा था।
वहीं, चना हाल ही में मनीला के एक मॉल से सामान खरीदकर लौट रहे थे तभी कुछ हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. चाने के साथ उसका एक और साथी भी था जो किसी तरह भाग निकला जबकि चाने की हमले में मौत हो गई। बता दें कि चाने की एक 4 साल की बेटी भी है जो अपनी मां के साथ गांव आई थी.