भारतीय नौसेना ने एक दिन में दूसरी बार PAK नागरिकों को लुटेरों के चंगुल से बचाया।

भारतीय नौसेना ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नागरिकों समेत पूरे जहाज को समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचा लिया. सोमालिया के पूर्वी तट पर तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने एक दिन में दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत ने ईरानी ध्वज वाले जहाज और उसके चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से रिहा कर दिया, जिन्हें कुछ समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था। नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना ने कल रात जहाज के अपहरण की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की.

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले सोमाली समुद्री डाकुओं ने एक अन्य ईरानी ध्वज वाले मछली पकड़ने वाले जहाज एफवी इमान का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नौसेना ने मदद के लिए आईएनएस सुमित्रा को भेजा. ऑपरेशन के दौरान, भारतीय नौसेना ने जहाज और उसके 17 चालक दल के सदस्यों (सभी ईरानी) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भारतीय नौसेना ने कहा कि इस ऑपरेशन के तुरंत बाद उसके युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा के फिर से अपहरण की सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईएनएस सुमित्रा ने अपहृत जहाज का पता लगा लिया। उस पर समुद्री डाकू थे। उन्होंने 19 पाकिस्तानी नागरिकों को बंधक बना लिया था.

नौसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बंधक बनाए गए 19 पाकिस्तानी नागरिक चालक दल के सदस्यों को बचाया। युद्धपोत ने समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया और नाव सहित सभी 19 चालक दल के सदस्यों की सफल रिहाई सुनिश्चित की। नौसेना ने इस ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें लुटेरों को बंधक के तौर पर दिखाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *