बीजेपी और कांग्रेस पर बरसे अनुराग ढांडा, बोले – इनकी सरकारों में पैसों से मिलती हैं नौकरियां

अंबाला : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा बुधवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी स्थिति और हालात से लड़ने के लिए तैयार है। इनके मन में एक ही जज्बा है कि सरकार बदलनी है और आम आदमी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार है, बस एक ही सपना दिमाग में चलता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार इसलिए आनी चाहिए क्योंकि पिछले 57 सालों से ये लुटेरे हरियाणा को नोच-नोच कर खा गए। सभी भ्रष्टाचारी 57 साल से प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया, न स्कूल अच्छे बने, न अस्पताल, न 24 घंटे बिजली मिलती, न पानी मिलता और ने सड़कें अच्छी बनी। उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा के 99.9% लोगों को अपने जीवन में कभी भी विधायक से सीधा काम नहीं पड़ता, लेकिन सरकार अच्छी चाहिए क्योंकि सरकारी सुविधाओं की जरूरत एक एक आदमी को पड़ती है। इसलिए दूसरी पार्टी वाले कहतें हैं कि मुझे विधायक और मंत्री बनवा दो तुम्हारे वारे न्यारे कर दूंगा। जबकि आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो आप सबके वारे न्यारे करा देंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 39 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे दी है, जिसमें बहुत से युवा हरियाणा के भी लगे हैं। आम घरों के बच्चों को नौकरी लगने के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान ने ऐसी व्यवस्था बना दी कि जो भी सरकारी नौकरी की काबलियत रखता है उसको सरकारी नौकरी मिल जाए। जबकि पूरे हरियाणा में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको भूपेंद्र हुड्डा ने बिना पैसे के नौकरी लगवाया हो। हरियाणा के लोग इतने भोले हैं, इसको भी एहसान मानते हैं कि उनके बेटे की पैसे लेकर नौकरी लगवा दी। उनको ये पता ही नहीं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में बिना पैसे लिए आम घरों के बच्चों की नौकरियां लग रही हैं। जैसे जैसे ये बात लोगों तक पहुंच रही है तो पूरा हरियाणा एक होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद कोई सरकार ऐसी नहीं बनी जो हमारे बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल ठीक करा दे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नकल करके जब हरियाणा में अमित शाह आए तो उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की, लेकिन नकल के लिए अकल की जरुरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अनाउंस होने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन रवाना कर दी गई है और अगले 95 दिनों में 53 हजार पंजाब के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। जबकि हरियाणा में एक भी तीर्थ यात्री खट्टर सरकार की अनाउंस की गई योजना में तीर्थ दर्शन करने के लिए नहीं गया है और न अभी तक कोई योजना है कि कब भेजेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर ने घोषणा की कि एक लाख 80 हजार तक वार्षिक आय वाले परिवार की बेटियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। सीएम खट्टर अरविंद केजरीवाल की नकल करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि दिल्ली में सबकी शिक्षा मुफ्त है। सीएम खट्टर ने घोषणा तो कर दी लेकिन जिनकी 2 लाख रुपए इनकम हैं उन्होंने क्या कसूर कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हरियाणा में पैदा होने वाले हर बच्चे की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी और सबकी बिजली मुफ्त होगी।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरुपाल सिंह, अनिल पंजेटा, मोहित त्यागी, राहुल कोटियान, जसविंदर जाट, ज्ञानचंद, सोमनाथ, सचिन शर्मा, दीप्ति चौहान, सतीश राणा और जगमाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *