बिहार से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है | जहाँ एक यवक ने बच्ची के दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया | बता दे की अपराध करने वाले युबक की उम्र महज 20 साल थी और बच्ची की उम्र 2 साल | ये घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से है, जानकारी के मुताबिक बच्ची अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है | वो अपनी बुआ के बेटे की शादी में मीनापुर उनके घर गई थी | गुरुवार की रात मटकोर के दौरान उसी गांव का एक 20 वर्षीय युवक लालबाबू सहनी बच्ची को खेलाने के लिए ले गया. उसके वक्त से ही बची नहीं मिल रही थी |
सुबह में बच्ची की मां ने मीनापुर थाना में इसको लेकर आवेदन दिया. उधर ग्रामीणों में उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद आरोपी युवक ने उसकी हत्या की बात स्वीकारी, और शव को एक सिम्मर के पेड़ के नीचे दफनाने की बात कही.
जब निशानदेही पर जाकर पेड के निचे की खुदाई की गई तो वहाँ से बच्ची का शव मिला | उसे देखकर ये लग रहा था की बच्ची के साथ दुष्कर्म भी हुआ है | फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सब क्लियर होगा |