नैशनल डैस्क : ग्रेटर नोएडा में एक रोडवेज बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। यात्रियों ने किसी तरह बस रोकी और ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा
जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर 12:20 बजे हुआ। करीब 30 यात्रियों से भरी ये बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी. इसी दौरान दनकौर रेलवे स्टेशन के पास मंडी श्याम नगर पुल के पास ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द हुआ और वह बस से नियंत्रण खो बैठा। किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ? बस ने आगे जा रही दो बाइकों को टक्कर मारकर कुचल दिया तो यात्रियों का ध्यान ड्राइवर की ओर गया। देखा तो चालक बेहोश था।
हाईवे पर दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि मैं दुकान में बैठा था, तभी अचानक हाईवे पर करीब 40 से 50 की रफ्तार से एक बस दौड़ती हुई दिखी। जब तक हम कुछ समझ पाते, बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। दो बाइक पर 2-2 लोग सवार थे, जिनमें से 3 पर पहिया पलट गया। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद यात्रियों ने किसी तरह बस रोकी, तब जाकर हम लोग घटनास्थल की ओर भागे।
हादसे के बाद सभी यात्री एक-एक कर नीचे उतर गए, तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और जीप के ड्राइवर और बाइक पर सवार 4 लोगों को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ले गई। जीआईएमएस में डॉक्टरों ने तीन बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बस चालक और एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
बस के चालक की पहचान ब्रह्म सिंह (38) निवासी सलेमपुर, बुलंदशहर के रूप में हुई है, जबकि मृत बाइक सवारों की पहचान सुशील (35), करण (32) निवासी बुलंदशहर और बदन सिंह (37) निवासी हाथरस के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान एटा निवासी कमलेश (39) के रूप में हुई है। बदन और कमलेश जीजा-साले हैं। दूसरी बाइक पर करन और सुशील दोस्त थे। करण दनकौर में अपनी बहन के घर रहकर दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने कहा, ”यह दनकौर पुल के पास हुआ। इस हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई है, जबकि बस ड्राइवर और बाइक सवार कमलेश का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।” “वे सहमत हो गए हैं। घटनास्थल पर शांति है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”