फगवाड़ा की बेटी दीपशिखा स्पेन में बनी पायलट, घर लौटने पर परिजनों ने किया जोरदार स्वागत

पंजाब की बेटियां विदेशों में भी झंडे गाड़ रही हैं। पंजाबी लड़कियां विदेश जाकर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। ऐसी ही एक उपलब्धि हासिल की है फगवाड़ा की रहने वाली दीपशिखा ने। दीपशिखा स्पेन में पायलट बन गई हैं. पायलट बनने के बाद ग्रीन पार्क फगवाड़ा स्थित उनके आवास पर उनके परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खुशी में दीपशिखा को माला पहनाई गई और लड्डू बांटे गए।

बात करते हुए दीपशिखा ने कहा कि इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का बड़ा योगदान है, जिन्होंने लड़की होने के बावजूद उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. आपको बता दें कि दीपशिखा अनुसूचित वर्ग की पहली पंजाबी लड़की हैं, जिन्होंने स्पेन में इंटरनेशनल पायलट बनने का गौरव हासिल किया है. दीपशिखा ने कहा कि वह डॉ. बाबा साहब हैं। भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर सीआईए टीम ने हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

दीपशिखा के पिता डाॅ. शिव कुमार संधू, जो बीएसएफ में डीआइजी हैं और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. जिन्होंने देश-विदेश में परिवार का नाम रोशन किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *