लुधियाना : बैंक लोन करवा कर देने वाले व्यक्ति को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 3 दोस्तों ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी और घबराए व्यक्ति ने 2 लाख 50 हजार रुपए भी दे दिए। पता चलने पर पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचकर फिरौती की रकम के साथ साथ वारदात में प्रयोग बाइक व दातर बरामद किया है। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह और लखवीर सिंह के रूप में हुई है। जिन्हें अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जबकि तीसरे साथी की तलाश जारी है। उसके पकड़े जाने के बाद मोबाइल फोन बरामद होगा, जिसका प्रयोग फिरौती की काल के लिए किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय प्रकाश निवासी फेस-3, शहीद करनैल सिंह नगर ने बताया कि वह प्राइवेट बैंकों से लोन करवा कर देने का काम करता है। उसकी एक बेटी है। गत 18 नवम्बर सुबह 9.27 बजे मेरे मोबाइल पर उक्त आरोपियों ने फोन किया और उसे व परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं और 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर उसे व परिवार को अंजाम भुगतने की बात कही। इसके बाद उसे समय और स्थान बताने को कहा। फिर एक दिन बाद गत 20 नवम्बर शाम 4 बजे कीज होटल के पास बुलाया, जहां पर अपनी कार में पहुंचा। वहां पर 3 बदमाश पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उसे नाम लेकर बुलाया और पैसे मांगे। इसके बाद हाथ में पकड़े गए 2 लाख 50 हजार रुपए का लिफाफा उन्हें पकड़ा दिया। उन्होंने पीछे देखे बिना जाने को कहा। फिर घर आकर पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद जांच दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीसरा फरार है।
जांच अधिकारी सुखदेव राज के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपी पीड़ित को पहले से जानते हैं और उसके घर के पास ही रहते हैं, लेकिन पैसे कमाने के लालच में अपराध के रास्ते पर चल पड़े। पुलिस वारदात में प्रयोग नंबर की डिटेल भी निकलवा रही है, ताकि पता चल सके नंबर किसके नाम पर है।