नेशनल हाईवे पर किसानों के धरने पर  CM मान ने साधा निशाना, Tweet कर कही ये बात

पंजाब डेस्क : अपनी मांगों को लेकर घरने पर बैठी किसान जत्थेबंदियों को लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत मान का बयान सामने आया है। सी.एम. मान ने ट्वीट कर किसान जत्थेबंदियों से कहा कि ” मेरी किसान यूनियनों से विनती है कि हर बात पर सड़कें रोक कर आम लोगों को अपने खिलाफ न करो… सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर व घर है… न की सड़कें… अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब आपको धरने के लिए लोग नहीं मिलेंगे… लोगों की भावनाएं समझो।”  

PunjabKesari

आपको बता दें कि किसानों द्वारा धन्नोवाली के पास नेशनल हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया है। इस धरने के कारण हजारों लोग जाम में फंसे रहे। मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बूलैंसें भी जाम में फंसी रहीं। बसों में जाने वाले यात्रियों को लगे जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि बसें भी अड्डे से बाहर नहीं निकल सकीं। फगवाड़ा की तरफ जाने वाले लोगों को कैंट रोड से निकल कर जाना पड़ा लेकिन आगे जाकर वह फिर जाम में फंस गए। जाम के कारण लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *