रायकोट: कनाडा में एक पंजाबी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव नत्थोवाल के रहने वाले जगराज सिंह की 16 नवम्बर को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक जगराज तीन महीने पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, जहां 16 नवंबर को कनाडा के मिसिसॉगा में दो अज्ञात नकाबपोशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जगराज सिंह राज का शव कनाडा में रहने वाले पंजाबी समुदाय की मदद से गांव नत्थोवाल लाया गया। जहां गमगीन माहौल में नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया गया और बड़ी संख्या में लोगों ने जगराज को अंतिम विदाई दी।
दुखदायी खबर : विदेश में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या
