देर रात दिवाली वाले दिन लुधियाना चंडीगढ़ हाईवे पर गांव नीलो के पास भीषण हादसा हो गया | जिसमे कई गाड़िया आपस मे टकरा गयी और कई लोग घायल, 1 की मौत हो गई |

हादसे की वजह कोहरे बताया जा रहा है,बता दे की हादसे में 20 से 25 गाड़ियां आपसे में टकरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | इस भयानक हादसे में कई लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गयी |
