दिल्ली पुलिस ने जुआ गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 लोगों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ पुलिस ने जुआ गिरोह का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड के कब्जे से चार जिंदा कारतूस समेत हथियार और दांव पर लगे 74,860 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज, बिमल गुप्ता, अमीर अली, मेहरबान, कैलाश चंद, अशोक कुमार, तरुण कुमार, महेश कुमार, शेखर, दीपक, प्रभु दयाल, नाजिम, सद्दाम, प्रमोद, रवि के रूप में हुई है।

धीरज अपने साथी विमल गुप्ता और अमीर अली की मदद से यह जुए का गोरखधंधा चलाता था। जुए में हारने वालों से पैसे वसूलने और हमलावरों से खुद को बचाने के लिए वह अपने पास एक पिस्तौल रखता था। डीसीपी ने कहा कि स्पेशल स्टाफ पुलिस जिले में संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार खुफिया जानकारी विकसित करने में लगी हुई है।

इसी कड़ी के तहत पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से 14 ब्लॉक, डी.डी.ए. सूचना मिली थी कि मार्केट, डेक्कनपुरी, अंबेडकर नगर में जुए का कारोबार चल रहा है। जिस पर स्पेशल स्टाफ प्रभारी धीरज के नेतृत्व में एएसआई सतीश, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, जोगिंदर, हेड कांस्टेबल सुमित, यशपाल, अनिल कुमार की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *