ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पटरी से उतरा कारोबार, LPG गैस को लेकर मची हाहाकार

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश भर में लागू किए गए ‘हिट एंड रन’ कानून के विरोध में गत दिनों ट्रक ड्राइवरो द्वारा की गई हड़ताल का असर महानगरी के लगभग सभी इलाकों में आज भी देखने को मिल रहा है। इसके कारण जहां घरेलू गैस की भारी तिलक बनी हुई है वही कमर्शियल गैस की पूरी सप्लाई नहीं मिलने के कारण फूड एवं व्यापारिक इंडस्ट्री भी प्रभावित होने लगी है।

इसमें विशेष तौर पर नामी रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे आदि पर कमर्शियल गैस सिलेंडरों की सप्लाई नहीं मिलने के कारण हड़कंप मचा हुआ है। वही बड़े व्यापारिक एवं कारोबारी घरानों जिनका सारा काम काज एलपीजी गैस भट्ठियों के मार्फत चल रहा है उनके कारोबार पर फिलहाल ब्रेक लग गई है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एलपीजी ट्रेड से जुड़े हुए बड़े डीलर ने बताया कि फिलहाल गैस एजेंसियों को कमर्शियल गैस की डिमांड के मुकाबले पूरी सप्लाई नहीं मिल रही है जिसके कारण शहर भर में कारोबारी फूड चेन इंडस्ट्री और गैस एजेंसियों के डीलरो को भारी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर गैस की सप्लाई को लेकर हालात जल्द ही सामान्य नहीं हुए तो मार्केट में एलपीजी. गैस की शॉर्टेज को लेकर हाहाकार मच सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले से संबंधित लगभग सभी गैस एजेंसियों पर करीब 4 से 5 दिनों का बैग लॉग है ऐसे में करीब 15 दिनों के बाद जाकर जिले भर में गैस की सप्लाई सामान्य हो पाएगी।

गैस की सप्लाई पूरी नहीं मिलने के कारण कारोबार पर पड़ने लगा असर

समराला चौक नजदीक पड़ते गुरु अर्जन देव नगर इलाके में स्थित “दा ढाबा” के संचालक जसकीरत सिंह खेड़ा एवं सिदक सिंह खेड़ा ढाबे पर कमर्शियल गैस सिलेंडरों की पूरी सप्लाई नहीं मिलने के कारण उनके कारोबार पर असर पड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि फूड चेन इंडस्ट्री में खपत के मुकाबले कमर्शियल गैस की किल्लत बनी हुई है जिसके चलते जहां खाने वाली कई आइटमें बनने में कटौती कर दी गई है। वही ग्राहकों को खाने के लिए ऑन डिमांड के हिसाब से फूड कोर्स परोसे जा रहे हैं ताकि ग्राहक भी चलता रहे और दुकानदारी पर भी कोई असर ना पड़े।

पेट्रोल, डीजल का स्टॉक जमा करने में लगे 

वही ‘हिट एंड रन’ कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर द्वारा एक बार फिर से अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। जिसके चलते अधिकतर लोग पेट्रोल और डीजल का स्टॉक जमा करने में लगे हुए हैं जिसे लेकर लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा सरकार एवं तेल कंपनियों के अधिकारियों द्वारा किसी भी स्थिति पर काबू पाने के लिए सभी तेल प्लांटो पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और प्रत्येक पेट्रोल पंप पैट्रोल और डीजल की पुरी सप्लाई भेजी जा रही है ताकि आम जनता को तेल की किल्लत से जूझना ना पड़े। अशोक सचदेवा ने लोगों को अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति को तेल की जितनी जरूरत है वह अपनी वाहनों में केवल उतना ही तेल भरवाए न कि तेल की जमाखोरी करने के लिए पेट्रोल पंपों पर बेवजह की भीड़ इकट्ठी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *