यूपी के अमरोहा जिले से एक पति की शर्मनाक खबर सामने आई है मामला बेहद ही चौंका देने वाला है | एक पति ने अपनी ही पत्नी को दांव पर दिया | जी हाँ आदमी को जूए खेलने की लत थी और उसने जुए में पैसा या किसी और सामान की जगा अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया | उसने अपनी पत्नी को दिल्ली में गिरवी रख दिया |
जब इसकी जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को लगी तो वो दिल्ली पहुँच गए और अपनी बेटी को छुड़ा लिया | पीड़िता की शिकायत पर उसके पति और ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने अपनी बेटी की शादी तीन साल पहले देहात थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से की थी. विवाहिता का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे कम दहेज लाने का ताना दिया जाता था। शादी के एक साल बाद पति अपनी पत्नी को दिल्ली ले गया और उसके साथ रहने लगा.
दिल्ली जाने के बाद विवाहिता को पता चला कि उसका पति जुआ खेलता है। पति ने पत्नी पर कई बार वेतन से 15 लाख रुपये लाने का दबाव डाला लेकिन वह आनाकानी करती रही. इससे विवाद भी हुआ. विवाहिता का आरोप है कि उसका जीजा जब भी दिल्ली जाता था तो उसके साथ छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि एक माह पहले पति जुए में सारी रकम हार गया था। बाद में उसने अपनी पत्नी को सूली पर चढ़ा दिया। शर्त हारने के बाद वह अपनी पत्नी को जुआरियों के पास छोड़कर अपने गांव वापस आ गया। और वादा किया कि वह पैसे लौटाकर उसकी पत्नी को मुक्त करा देगा।
सौभाग्य से, विवाहित महिला को उस परिवार का मोबाइल फोन मिल गया जिसके पास उसके पति ने उसे गिरवी रखा था। तीसरे दिन मौका मिलने पर उसने अपने भाई को फोन किया और पूरी घटना बताई। महिला की बात सुनकर उसके माता-पिता हैरान रह गए। विवाहिता का भाई आनन-फानन में दिल्ली पहुंचा और 2 लाख रुपये देकर अपनी बहन को छुड़ाया.