जानकरी के अनुसार दो जुड़वा भाई पोखर में नहाने के लिए चले गए थे और इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला और एक निजी अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था | इसके बाद परिजनों और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
मृतकों की पहचान साहिल कुमार और सौरभ कुमार के रूप में की गई है. ये दोनों जुड़वा थे और इनकी उम्र 11-12 साल के आसपास थी. ये जोनों गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. एक साथ घर से दो-दो चिराग बुझने के बाद परिवार में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.