नेशनल डेस्क: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने शुक्रवार को कहा कि भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले को लागू करने से पहले गहन चर्चा की जरूरत है। इस मुद्दे पर राज्य के रुख के बारे में पूछे गए सवाल पर रियो ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को लोगों से परामर्श करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो हमें एक फॉर्मूला तैयार करना होगा कि लोगों के लिए समस्या का समाधान कैसे किया जाए और घुसपैठ को कैसे रोका जाए, क्योंकि नागालैंड की सीमा म्यांमा से लगती है और दोनों तरफ नगा रहते हैं।”
भाजपा के सहयोगी रियो ने कहा कि बहुत से लोग भारतीय सीमा में रहते हैं, लेकिन उनके खेत दूसरी तरफ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए एक व्यावहारिक फॉर्मूला होना चाहिए।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार भारत-म्यांमा सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही को बंद करेगी और सीमा पर बाड़ लगाई जाएगी ताकि इसे बांग्लादेश के साथ देश की सीमा की तरह सुरक्षित किया जा सके।