नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 20 दिसंबर को दक्षिणी राज्य केरल में कोविड के 300 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई।
इस तरह देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है। देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कोविड के मामले सामने आए हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 358 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में 13 के अलावा केरल में 300 नए मामले; तमिलनाडु में 12; गुजरात में 11; महाराष्ट्र में 10; तेलंगाना में 5; उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी में 2; आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।
पंजाब में एक और कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है। साथ ही, देश में ज्यादातर मामले कोविड के ओमीक्रॉन वैरिएंट के सब-वेरिएंट JN.1 से संबंधित हैं।