नग्गर : कुल्लू जिला के तहत बटाहर में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बटाहर गांव के जीत राम पुत्र स्वर्गीय बेली राम का तीन मंजिला रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। अग्निशमन केंद्र कटराईं के प्रभारी छपे राम ने बताया कि इस मकान में 10 कमरे, रसोईघर व 3 बाथरूम थे। आग से लगभग 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है और लगभग 75 लाख की संपत्ति बचाई गई है, जिसमें उपरोक्त जीत राम के मकान का ढांचा और साथ लगते राम लाल व हीरा लाल के 3-3 मंजिला 3 रिहायशी मकानों को जलने से बचाया गया है।
छपे राम ने बताया कि अग्निशमन विभाग पतलीकूहल, मनाली के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूर्ण रूप से रात को ही काबू पा लिया था। आग बुझाने के लिए पोर्टेबल पम्प से पानी फैंक कर तथा स्थानीय लोगों की पावर स्प्रे से पानी फैंक कर आग को बुझाया। आग बुझाते हुए मकान मालिक जीत राम को चोट भी आई है, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया था। छपे राम ने बताया कि आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।