चंडीगढ़, सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्पलैक्स में कांगड़ा वैली वैल्फेयर ऐसोसियेशन में कांगड़ी संस्कृति से स्थानीय लोग अवगत हुये । मौका था ऐसोसियेशन का वार्षिक समारोह जिसमें हिमाचल के अप्रवासियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत हुये।
कार्यक्रम की शुरुआत सभा के सूत्रधार स्वर्गीय एस भटनागर व पेटर्न स्वर्गीय राजेन्द्र गुप्ता को श्रृद्धांजलि अर्पण से हुई। प्रधान कुलदीप गुप्ता और सचिव अनुज महाजन ने ऐसोसियेशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जबकि वित्त सचिव प्रदीप गुप्ता ने गत वार्षिक का लेखा जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। बच्चों द्वारा कांगड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुये । युवा कलाकारों द्वारा पेश की गई नाटी व अन्य लोक नृत्यों ने खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता पारम्परिक हिमाचली भोज – ‘धाम’ था जिसे विशेष रूप से नगरोटा से आमंत्रित किये भोटियों (रसोइयों) ने तैयार किया था। लोगों ने लगभग दस तरह के हिमाचली व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया और सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया।